Xiaomi launched flagship smartphone MI 9
आ गया Xiaomi का पहला ट्रिपल कैमरा फोन Mi9.
Xiaomi ने अपना पहला ट्रिपल कैमरा फोन Mi9 को चीन के बीजिंग में लांच कर दिया है और इसी के साथ MI Explorer Edition और Mi SE को भी प्रस्तुत किया गया है।
24 फरवरी को इन तीनों फोनों की ग्लोबल लॉन्चिंग स्पेन में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में की जाएगी।
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर के साथ ही GPU andrino 640 है। जिसका मतलब है कि इस फोन के साथ Gaming में मजा आने वाला है। PUBG जैसे गेम इस फोन में बहुत ही बिंदास तरीके से चलने वाले हैं।
इस फोन के बैक साइड में लगे ट्रिपल कैमरो में से एक 48 मेगापिक्सल का sony imx586 सेंसर के साथ 1.75 aperture का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 117° वाइड एंगल के साथ और तीसरा 12 MP का टेलीफोटो कैमरा है।
बता दें कि पिछली बार Mi8 में वाइड ऐंगल कैमरा नहीं था। इस फोन में MIUI मिलेगा जो कि Xiaomi का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है।
फोन के बैक साइड में Gorilla Glass 5 दिया गया है और स्क्रीन में Gorilla Glass 6. इस फोन में 6.39 इंच का Full HD plus (1080+) OLED display दिया गया है और साथ ही Inscreen fingerprint sensor भी दिया गया है।
इसी स्क्रीन की teardrop nach में आपको मिलता है 20 MP का सेल्फी कैमरा जो कि AI Portait और 3D Face Unlock जैसे फ़ीचर्स से लैस है।3D फेस अनलॉक अधिकतर फोन की तरह सॉफ्टवेयर की नही, बल्कि इसके हार्डवेयर की खासियत है जैसा कि iphones में होता है।
यह फोन दो वेरिएंट में आता है, एक 6 GB RAM 64 GB storage और दूसरा 6GB रैम 128 GB storage के साथ।
बात करते हैं अगर बैटरी बैकअप की तो 3300 mAh बैटरी के साथ 20 watt की wireless चार्जिंग प्रोवाइड की गई है। इसकी यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसे गेमिंग के लिए और मजेदार बनाती है।
इस मोबाइल की भारत में कीमत 35000 रुपये के आसपास आकी जा रही है। इस तरह से ये फोन One Plus 6T को टक्कर दे सकता है।
अगर पिछला रिकॉर्ड देखा जाय तो Xiaomi इस सीरीज़ के फोन इंडिया में पता नही क्यो लॉन्च नही किया था देखिए इस बार क्या होता है, बाकी एक बात तो तय है कि इस फोन में आपको फीचर्स भर भर के मिलने वाले हैं।
Xiaomi ने अपना पहला ट्रिपल कैमरा फोन Mi9 को चीन के बीजिंग में लांच कर दिया है और इसी के साथ MI Explorer Edition और Mi SE को भी प्रस्तुत किया गया है।
24 फरवरी को इन तीनों फोनों की ग्लोबल लॉन्चिंग स्पेन में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में की जाएगी।
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर के साथ ही GPU andrino 640 है। जिसका मतलब है कि इस फोन के साथ Gaming में मजा आने वाला है। PUBG जैसे गेम इस फोन में बहुत ही बिंदास तरीके से चलने वाले हैं।
इस फोन के बैक साइड में लगे ट्रिपल कैमरो में से एक 48 मेगापिक्सल का sony imx586 सेंसर के साथ 1.75 aperture का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 117° वाइड एंगल के साथ और तीसरा 12 MP का टेलीफोटो कैमरा है।
बता दें कि पिछली बार Mi8 में वाइड ऐंगल कैमरा नहीं था। इस फोन में MIUI मिलेगा जो कि Xiaomi का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है।
फोन के बैक साइड में Gorilla Glass 5 दिया गया है और स्क्रीन में Gorilla Glass 6. इस फोन में 6.39 इंच का Full HD plus (1080+) OLED display दिया गया है और साथ ही Inscreen fingerprint sensor भी दिया गया है।
इसी स्क्रीन की teardrop nach में आपको मिलता है 20 MP का सेल्फी कैमरा जो कि AI Portait और 3D Face Unlock जैसे फ़ीचर्स से लैस है।3D फेस अनलॉक अधिकतर फोन की तरह सॉफ्टवेयर की नही, बल्कि इसके हार्डवेयर की खासियत है जैसा कि iphones में होता है।
यह फोन दो वेरिएंट में आता है, एक 6 GB RAM 64 GB storage और दूसरा 6GB रैम 128 GB storage के साथ।
बात करते हैं अगर बैटरी बैकअप की तो 3300 mAh बैटरी के साथ 20 watt की wireless चार्जिंग प्रोवाइड की गई है। इसकी यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसे गेमिंग के लिए और मजेदार बनाती है।
इस मोबाइल की भारत में कीमत 35000 रुपये के आसपास आकी जा रही है। इस तरह से ये फोन One Plus 6T को टक्कर दे सकता है।
अगर पिछला रिकॉर्ड देखा जाय तो Xiaomi इस सीरीज़ के फोन इंडिया में पता नही क्यो लॉन्च नही किया था देखिए इस बार क्या होता है, बाकी एक बात तो तय है कि इस फोन में आपको फीचर्स भर भर के मिलने वाले हैं।