Xiaomi launched flagship smartphone MI 9
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKzTCuYvad2p6CYCOjXjS4gN9vLWibrmInE1R6s6nVH3bmKkEIwrgsofX7fTN1rIphuu-4b1d9HeiOqO-OzmqbqShzVecSSxmU874OyuHPLy9vl6l5aJ7t6vLTKEODcjTm5eATjQkWdpg/s640/mi92.jpg)
आ गया Xiaomi का पहला ट्रिपल कैमरा फोन Mi9. Xiaomi ने अपना पहला ट्रिपल कैमरा फोन Mi9 को चीन के बीजिंग में लांच कर दिया है और इसी के साथ MI Explorer Edition और Mi SE को भी प्रस्तुत किया गया है। 24 फरवरी को इन तीनों फोनों की ग्लोबल लॉन्चिंग स्पेन में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में की जाएगी। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर के साथ ही GPU andrino 640 है। जिसका मतलब है कि इस फोन के साथ Gaming में मजा आने वाला है। PUBG जैसे गेम इस फोन में बहुत ही बिंदास तरीके से चलने वाले हैं। इस फोन के बैक साइड में लगे ट्रिपल कैमरो में से एक 48 मेगापिक्सल का sony imx586 सेंसर के साथ 1.75 aperture का है, दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा 117° वाइड एंगल के साथ और तीसरा 12 MP का टेलीफोटो कैमरा है। बता दें कि पिछली बार Mi8 में वाइड ऐंगल कैमरा नहीं था। इस फोन में MIUI मिलेगा जो कि Xiaomi का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन के बैक साइड में Gorilla Glass 5 दिया गया है और स्क्रीन में Gorilla Glass 6. इस फोन में 6.39 इंच का Full HD plus (1...